देर शाम सदर अस्पताल के आइएमए हाल में आइएमए के देवघर शाखा से जुड़े चिकित्सकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ जुगल किशोर चौधरी ने किया. शाखा के सदस्यों ने गत दिनों सदर अस्पताल में ऑन डयूटी चिकित्सक के साथ मारपीट व महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपित बजरंगी की एक माह बाद भी गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जतायी. उक्त जानकारी शाखा के सचिव डॉ राजेश प्रसाद ने दी.
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये को देख क्षोभ व्यक्त किया. इसके बाद चिकित्सकों ने सर्व सम्मति से एकदिवसीय चिकित्सा सेवा ठप कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. चिकित्सकों ने आपसी सहमति जताते हुए जल्द ही तिथि तय किये जाने की बात कही.
ज्ञात हो 14 सितंबर को सदर अस्पताल में आन डयूटी चिकित्सक के साथ मारपीट व महिला कर्मी के साथ बदसलूकी मामले में आइएमएम ने नाराजगी जताते हुए डीसी व एसपी से मिल कर मामले में शिकायत की थी. बाद में डीसी के निर्देश पर नगर थाना में आरोपित बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दबाब बढ़ने पर प्रशासन ने पहले पांच दिन व उसके बाद लगभग 10 दिनों की मोहलत मांगी थी. मगर अब भी आरोपित की गिरफ्तारी न होने से चिकित्सकों में उबाल आ गया है.