23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल को लगा 20 लाख का चूना

देवघर: जामताड़ा रेलवे साइडिंग में सड़क निर्माण में तकरीबन 20 लाख रुपये बिना काम किये भुगतान प्राप्त करने के मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से ही इसीएल को चूना लगा है. इस बात की पुष्टि सीबीआइ जांच में हुआ है. भूपेन इंजीनियरिंग के अलावा एक जेइ एचके प्रसाद के क्वार्टर में भी छापेमारी हुई. जेइ […]

देवघर: जामताड़ा रेलवे साइडिंग में सड़क निर्माण में तकरीबन 20 लाख रुपये बिना काम किये भुगतान प्राप्त करने के मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से ही इसीएल को चूना लगा है. इस बात की पुष्टि सीबीआइ जांच में हुआ है. भूपेन इंजीनियरिंग के अलावा एक जेइ एचके प्रसाद के क्वार्टर में भी छापेमारी हुई. जेइ पर आरोप है कि सड़क निर्माण का काम उन्हीं के जिम्मे था. बिल पास करने में उनकी भूमिका थी.

इस मामले की विजिलेंस जांच हुई तो इस आशय की पुष्टि भी हो गयी कि काम मात्र 16 लाख का हुआ और भुगतान पूरा 36 लाख हो गया. इस आरोप में तत्कालीन जीएम ने जेइ श्री प्रसाद को सस्पेंड कर दिया था. अभी भी वे सस्पेंड ही चल रहे हैं. तीनों स्थानों पर छापेमारी के बाद अंत में सीबीआइ की टीम ने चितरा कोलियरी के एरिया कार्यालय स्थित सीविल इंजीनियर के रूम को भी खंगाला. चितरा में लगभग आठ घंटे छापेमारी चली.

क्या था मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरा कोलियरी प्रबंधन ने बीएन इंजीनियरिंग को जामताड़ा रेलवे साइडिंग में सड़क निर्माण कार्य के लिए वर्क ऑर्डर दिया था. यह काम 36 लाख रुपये का था, लेकिन इसीएल के जेइ एच के प्रसाद की मिलीभगत से मात्र 16 लाख के काम पर ही 36 लाख भुगतान कर दिया गया. पहले इसकी शिकायत इसीएल के चीफ विजिलेंस अफसर से की गयी. उन्होंने जांच भी की. मामला सही पाया. विजिलेंस अफसर ने बाद में इस मामले को सीबीआइ को रेफर कर दिया. इसी परिप्रेक्ष्य में सीबीआइ की टीम ने बुधवार को चितरा पहुंच कर चारों स्थानों पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गयी.

छह सदस्यीय थी टीम
गौरतलब है कि सीबीआइ की छह सदस्यीय टीम ने तीन-तीन सदस्यों के ग्रुप में पहले बीएन इंजीनियरिंग के वर्कशॉप व एच के प्रसाद के क्वार्टर में छापामारी की. उसके बाद छाताडंगाल स्थित बीएन इंजीनियरिंग के कार्यालय व चितरा कोलियरी के एरिया कार्यालय स्थित टीम ने सिविल अभियंता के रूम में भी छापामारी की और वहां से भी कई दस्तावेज जब्त कर ले गये. वहीं दूसरी ओर सीबीआइ की टीम में शामिल एल के मिश्र, पी एन वर्मा व पी के पाठक ने बताया किछापेमारी धनबाद के सीबीआइ एसपी प्रमोद कुमार मांझी के निर्देश पर की गयी है. इसीएल चितरा में सीबीआइ की दस्तक से कोलियरी कर्मियों, ठेकेदारों व अधिकारियों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें