11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में भिड़े पुलिस-पब्लिक

सारठ बाजार: सारठ दुर्गा मंदिर के समीप मेला देखने आये युवकों व ठेला दुकानदारों पर पुलिस ने लाठी चलायी तो उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने भी जम कर लाठियां भांजी. घटना में सुनील गुप्ता, गौतम दे, शोतन दे, अनिल राव व जितेंद्र मंडल सहित अन्य घायल हुए हैं. उधर पुलिस की तरफ से […]

सारठ बाजार: सारठ दुर्गा मंदिर के समीप मेला देखने आये युवकों व ठेला दुकानदारों पर पुलिस ने लाठी चलायी तो उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने भी जम कर लाठियां भांजी. घटना में सुनील गुप्ता, गौतम दे, शोतन दे, अनिल राव व जितेंद्र मंडल सहित अन्य घायल हुए हैं. उधर पुलिस की तरफ से पालोजोरी इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, एसआइ अशोक पासवान, चितरा थाना के एसआइ एसएम डेम्टा व सारवां थाना प्रभारी विजय चौधरी सहित अन्य भी घायल हुए हैं. दोनों तरफ के घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. घायल राहुल के अनुसार मेला में ठेला लगा कर दुकानदारी कर रहे थे.

उसी समय पुलिस ने आकर अचानक लाठी से पिटाई शुरु कर दी. बंदूक के कुंदा से पिता के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. मामले के बीचबचाव में अनिल राव पहुंचे तो उसकी भी पिटाई कर दी.

इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और दोनों तरफ से जम कर मारपीट होने लगी. लोगों के अनुसार पुलिस ने दुर्गा मंदिर का गेट भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

विरोध में सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कालीपोखर के समीप रात्रि करीब साढ़े सात बजे देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. दोनों तरफ स वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर एसडीओ एनके लाल, एसडीपीओ बीके चौधरी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.

आक्रोशित भीड़ ने एसडीपीओ की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया. बाद में घटना की सूचना एसपी को दी गयी. एसपी के निर्देश पर देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय सहित कई पुलिस अधिकारी व दो सौ की संख्या में सशस्त्र पुलिस सारठ पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस-पब्लिक के बीच आक्रोश कायम है. उधर घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी भी घटनास्थल पहुंचे. दोनों नेताओं ने घटना की जानकारी ली और घटना को पुलिस की ज्यादती बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें