10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों ने लिया शपथ, किया श्रमदान

जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के डीआरएम के निर्देश पर जसीडीह के रेलकर्मियों ने दो अक्तूबर को शपथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर आसनसोल डिवीजन के सीनियर डीओएम(जी) एसएस पांडेय ने जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित पोर्टिको में रेलकर्मियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ […]

जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के डीआरएम के निर्देश पर जसीडीह के रेलकर्मियों ने दो अक्तूबर को शपथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर आसनसोल डिवीजन के सीनियर डीओएम(जी) एसएस पांडेय ने जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित पोर्टिको में रेलकर्मियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना भी थी.

इसलिए हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें. श्री पांडेय ने शपथ दिलाया कि वर्ष में 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके न गंदगी फैलायेंगे और न किसी को गंदगी फैलाने देंगे. मौके पर जसीडीह के टीआइ यूके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, जय प्रकाश, एके ओझा, एसआइबी के एएसआइ आरके राम, हवलदार मनोज कुमार आदि रेल कर्मी थे. इधर, आसनसोल डिवीजन के विधि सह राजभाषा अधिकारी आरके तिवारी, राजभाषा अनुवादक पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, लोक परियोजक संजय कुमार सिंह, राजकुमार राणा, एसएम अरूण कुमार, उज्जवल कुमार, उमेश पासावन, अजय कुमार, अवध्ेाश कुमार भैया सहित अन्य रेलकर्मियों ने मथुरापुर व शंकरपुर स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया.

इधर, वैद्यनाथधाम स्टेशन में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा रेलकर्मियों ने स्टेशन पर झाड़ू लगा कर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें