13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा का बाजार : चूड़ी की बिक्री तेज

देवघर: दशहरा को लेकर पूरे बाजार में रौनक काफी बढ़ गयी है. नवरात्र के दूसरे दिन आजाद चौक से टावर चौक, एसबी राय रोड, वी-मार्ट, बिग बाजार आदि में खरीदारों की भीड़ देखी गई. सुबह की अपेक्षा संध्या समय शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक के आसपास के इलाके में चूड़ी सहित चप्पल-जूतों की दुकानों […]

देवघर: दशहरा को लेकर पूरे बाजार में रौनक काफी बढ़ गयी है. नवरात्र के दूसरे दिन आजाद चौक से टावर चौक, एसबी राय रोड, वी-मार्ट, बिग बाजार आदि में खरीदारों की भीड़ देखी गई.

सुबह की अपेक्षा संध्या समय शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक के आसपास के इलाके में चूड़ी सहित चप्पल-जूतों की दुकानों में खरीदारी के लिए महिलाओं की काफी भीड़ भाड़ रही. त्योहार के समय सजने-संवरने को लेकर महिलाएं चूड़ी(कांच व लहटी) के साथ लिपिस्टीक, हेयरबैंड, कंघी आदि की जमकर खरीदारी. वहीं दूसरी ओर चप्पल-जूते के दुकान में महिला, बच्चे व बच्चियों ने अपने साइज व पसंद के हिसाब से कैंपस, स्पार्क, स्कॉट, कोहिनुर आदि ब्रांड के लेडिज चप्पल व बच्चों के जूते की खरीदारी करते देखे गये.

बड़े मॉल में भारी भीड़

मुख्य बाजार की अपेक्षा शहर में स्थापित दो बड़े मॉल (बिग बाजार व वी-मार्ट) में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई. जहां एक ही छत के नीचे महिला, पुरूष व बच्चों के आइटमों का विभिन्न रेंज के स्टॉक रखे हैं. लोग अपनी पसंद व बजट के अनुसार सुबह से खरीदारी में जुटे रहे. जहां खरीदार मधुर संगीत का आनंद लेते हुए रेडिमेड कपड़ों के विभिन्न रेंज को पसंद करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें