देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत सिरसा गांव के एक मामले से जुड़े गवाह को कुछ लोगों ने साजिश के तहत कोर्ट कैंपस से खींच कर महुआ पेड़ के पास लाया. इसके बाद उसे मारपीट कर साथ में कहीं ले गया.
इस संबंध में पलटन राय ने नगर थाने में कांड संख्या 552/14 भादवि की धारा 341, 323, 364, 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज मामले में पलटन ने अपने ही गांव के मुरारी सिंह, जयदेव सिंह, बादल सिंह, केशो देवी, दमयंती देवी, जयदेव सिंह, खूबलाल सिंह, सुनीता देवी, उषा देवी, कीर्तन सिंह, लीटन सिंह, परशुराम की पत्नी, केदार सिंह की पत्नी, केदार सिंह, तालो सिंह की पत्नी, खखनू सिंह व पांच-सात अन्य महिलाओं को आरोपित बनाया है. पुलिस ने इस कांड के छह आरोपितों मुरारी सिंह, जयदेव सिंह, प्रमिला देवी, उषा देवी, सुनीता देवी व सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि साजिश के तहत आरोपितों ने पलटन के बेटे को मारपीट कर साथ ले गया था. कांड के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखी है.