देवघर: अलग-अलग घटना में नगर थानांतर्गत बेलाबगान की दो व सत्संग नगर मुहल्ले की एक महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर बाइक से भाग रहे एक युवक को शंख चौक के समीप दबोच कर स्थानीय लोगों ने जम कर धुनाई की. वहीं मौके पर से आरोपित युवक का दूसरा साथी किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकला.
मामले की सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ नवीन कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. लोगों ने दबोचे गये आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सत्संग मुहल्ले की एक पीड़िता सुमित्र देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त जानकारी नगर थाने में इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने पत्रकारों को दी है. श्री उपाध्याय ने कहा घटना के सिलसिले में नगर थाना कांड संख्या 550/14 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बताया जाता है कि पकड़े गये आरोपित का नाम अमित कुमार रंजन उर्फ बउआ है, जो हनुमान टिकरी मुहल्ले का निवासी है. अमित के पास से एक नयी अपाची बाइक सहित सुमित्र के गले से खींची गयी टूटी चेन बरामद हुआ है. पूछताछ में अमित से पता चला है कि भागने वाला उसका साथी बरमसिया मुहल्ला निवासी नवीन कुमार महथा है. दोनों ने मिल कर बेलाबगान दुर्गाबाड़ी निवासी सीमा झा व इंद्रावती देवी के गले से भी सोने की चेन खींची थी. घटना के पूर्व तीनों महिलाएं अहले सुबह मॉर्निग वाक में थी, तभी आरोपितों ने मौका पाकर एक-एक कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार अमित काफी दिनों से जेल में था. 14 महीने बाद वह सोमवार को ही जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित कई अन्य मामला विभिन्न थानों में दर्ज है. मौके पर थाना प्रभारी एनडी राय, एसआइ नवीन कुमार सिंह व एएसआइ अयोध्या तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.