देवघर: बीजेपी के संस्कारी कार्यकर्ताओं का संस्कार बिगाड़ने पर लगे है सांसद निशिकांत दुबे. जसीडीह में दोहरे हत्याकांड पर सांसद ओछी राजनीति कर रहे हैं. ब्लैक आउट करने की बात ठीक है, लेकिन सांसद के कुछ लोगों ने जबरन शहर की बत्ती बंद कराया.
इतना ही नहीं वे लोग डाबर ग्रिड को भी जबरदस्ती बंद कराया. ये बातें कांग्रेस के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में अधिकारी ठहरे हैं. वहां भी अंधेरा कराया गया. ऐसी गुंडागर्दी क्यों. यह विचारणीय बात है.
हम सभी राजनीतिक दलों का आदर करते हैं, लेकिन सांसद ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने के लिए पूरे प्रकरण को हल्का करने का प्रयास कर रही है. हत्या के विरोध में सांसद ने मानव श्रृंखला बनायी. इसमें स्कूली बच्चों को जबरन मानव श्रृंखला से जोड़ा गया. ये कहां तक उचित है. इस श्रृंखला का मतलब है स्वयं लोग इससे जुड़ें.