देवघर: सड़क दुर्घटना में घायल मोतिहारी के कांवरियों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है. इस बात को लेकर रविवार की सुबह कांवरियों में खासा रोष देखा गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल कांवरियों को उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बना कर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर करवा लिये.
शेष बचे सुबोध राय (40),घुटन राय (50), मुकेश पटेल (22), बच्चू पटेल (45), आमेर राय (55), शिव शंकर राय (35),पपलेस यादव (19), बभन देव राय (65), महावीर साहनी (16), सोनू पटेल (25), रंजीत यादव (20), विकास (15) व विद्या ठाकुर (65) का अब भी अस्पताल के आइ वार्ड में इलाज चल रहा है. शनिवार की रात लगभग 10 बजे बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भरी टाटा मैजिक घोरमारा के समीप पलट गयी थी. इस घटना में मोतिहारी जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला समेत 14 कांवरिये घायल हो गये थे. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी.