देवघर : भाजपा नगर अध्यक्ष दिवाकर चरण मिश्र की अध्यक्षता में उनके आवास पर रविवार को भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई.
संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में नागरिक मंच की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे. मगर सांसद निशिकांत दुबे के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता प्रत्यक्ष रूप से इस आंदोलन में शामिल हो गये.
आगे भी यह आंदोलन चलता रहेगा. इस बैठक में नगर महामंत्री मुकेश पांडेय, बाबू सोना श्रृंगारी, सोना झा, अशोक पांडेय, राजेश गुप्ता, धनंजय चौधरी, राजीव झा, पप्पू रजक, राजू मिश्र, राजेश जायसवाल, जीतन गुप्ता आदि शामिल थे. जानकारी नगर महामंत्री मुकेश पांडेय ने दी.