देवघर: श्रावणी पूर्णिमा के साथ मासव्यापी मेले का समापन हुआ. अब बाहरी जिलों से आयी पुलिस व रैफ आदि विरमित हो जायेंगे. ऐसी स्थिति में मंदिर में श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण पूजा करायी जा सके, इसके लिये एसपी राकेश बंसल ने नगर थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपलब्ध संसाधनों से मंदिर में चार शिफ्ट में पुलिस की डय़ूटी लगाने का निर्देश दिया गया.
पहले शिफ्ट अहले सुबह तीन बजे से सात बजे, दूसरे शिफ्ट में सात बजे से 11 बजे, तीसरे शिफ्ट में 11 बजे से दोपहर तीन बजे व चौथे शिफ्ट में तीन बजे से रात्रि सात बजे तक पुलिस को डय़ूटी में लगाने का निर्णय लिया गया. पहले शिफ्ट वाले को तीसरे व दूसरे को चौथे शिफ्ट में रोटेट करने का निर्देश दिया गया.
वहीं मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस की मांग की गयी है. अगर अतिरिक्त पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगा तो मंदिर में स्ट्रैंथ बढ़ाया जायेगा. बैठक में डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सार्जेट मेजर नित्यानंद पाठक, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, सदर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.