मंडरो/मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोटा दामिनभीठा मौजा स्थित सीटीएस कंपनी के पत्थर खदान में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर लाखों रुपये की मशीन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बमबाजी करते हुए ताबड़-तोड़ फायरिंग भी की.
Advertisement
मिर्जाचौकी में बमबाजी के बाद हाइवा व पोकलेन में लगायी आग, फायरिंग
मंडरो/मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोटा दामिनभीठा मौजा स्थित सीटीएस कंपनी के पत्थर खदान में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर लाखों रुपये की मशीन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बमबाजी करते हुए ताबड़-तोड़ फायरिंग भी की. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र स्थित सीटीएस इंडस्ट्री […]
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र स्थित सीटीएस इंडस्ट्री कंपनी के पत्थर खदान में 10 से 15 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग करते हुए खदान में कार्यरत सभी कर्मियों को उक्त स्थल से भागने को कहा. एक पोकलेन व एक हाइवा पर बम मार कर आग लगा दी. सोमवार की सुबह साहिबगंज एसपी अमन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
घटना के बाद कर्मियों में भय : घटना की जानकारी मिर्जाचौकी थाना को सीटीएस कंपनी की ओर से रात में ही दी गयी. जानकारी मिलते ही साहिबगंज एसडीपीओ राजा मित्रा, सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कैलाश साह, नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना व मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामहरिश निराला दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
अपराधियों द्वारा न फिरौती की मांग की गयी है, न ही धमकी दी गयी है. बहरहाल माइंस में आ कर गोली बारूद से अपराधियों द्वारा तांडव करना समझ से परे है. आखिर अपराधियों की मानसिकता क्या थी, इसे लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
सीटीएस के प्रोपराइटर भगवान अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों ने बम मार कर हाइवा (जेएच18 एच- 8379) व पोकलेन को जला दिया. हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. लेकिन मेरे माइंस पर अपराधियों द्वारा बमबाजी व हाइवा-पोकलेन को जलाना व फायरिंग से सभी कर्मी भयभीत हैं. सुरक्षा के लिए 15 दिनों तक के लिए पुलिस कैंप की मांग के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement