देवघर : पालोजोरी थाना क्षेत्र स्थित फारासिमल गांव के निवासी साधन दास से ओ-एलएक्स के माध्यम से गाड़ी खरीदारी के लिए बुकिंग करवायी थी. जिसकी डिलिवरी के लिए सिक्युरिटी मनी के तौर पर साइबर अपराधियों ने गूगल-पे पर पहले 3150 रुपया जमा करवा लिये. उसके बाद भी गाड़ी की डिलिवरी नहीं मिली.
इस बीच पीड़ित को फोनकर कुछ और पैसा जमा करने को कहा जाने लगा. इसके बाद साधन ने दोबारा 54,250 रुपये जमा कराये. फिर भी गाड़ी की डिलिवरी नहीं की गयी और लगातार पैसे की मांग जारी रही है. आवेदक ने साइबर थाना में लिखित शिकायत के साथ पैसों की ट्रांजेक्शन से संबंधित पूरी डिटेल देकर दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.