जसीडीह: राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार के निर्देश पर रोशनी-रश्मि (काल्पनिक नाम) रेप हत्याकांड की जांच में सीआइडी एसपी अखिलेश झा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. यहां पहुंच कर सर्वप्रथम वे मामले की जांच के लिए डाबरग्राम पुलिस लाइन गये. स्थानीय सीआइडी टीम व पुलिस की मदद से उन्होंने घटनास्थल का करीब तीन घंटे तक मुआयना किया.
एक-एक गतिविधियों की बारीकी से जांच की. इस क्रम में पलास झाड़ी, शव बरामद होनेवाले तालाब, पुलिस लाइन होकर गुजरनेवाली देवघर-दुमका रेल लाइन का भ्रमण कर जांच की. इस दौरान क्वार्टर, आपत्तिजनक सामान बरामद होनेवाले बंद-जजर्र क्वार्टर का भी जायजा लिया. श्री झा ने पुलिस लाइन के अधिकारियों व कर्मियों से भी बातचीत कर मामले की जानकारी ली.
बाद में श्री झा रश्मि के परिजनों से बातचीत करने उसके घर भी पहुंचे. वहां मौजूद संबंधियों से घटना की जानकारी ली. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार किया. कहा कि सलाहकार के निर्देश पर वे जांच के लिए पहुंचे हैं. जानकारी देने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं. मौके पर सार्जेट मेजर व दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
पत्रकारों से कटते रहे
सीआइडी एसपी श्री झा पत्रकारों से कटते रहे. आरंभ से ही उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखा था. साथ-साथ जा रहे मीडियावालों को भी जाने से उन्होंने मना करा दिया.