19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली हमलावरों की पुलिस ने की पहचान

गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत साजिश करने के आरोप में एक युवक को थाना लाकर पूछताछ कर रही पुलिस देवघर : नगर थाना क्षेत्र के खरवारी निवासी दिनेश महथा को मंगलवार सुबह जमीन विवाद में बदमाशों से गोली मार दी. गोली उसके दाएं हाथ की कलाई में लगी. दिनेश का गंभीर हालत में […]

गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत

साजिश करने के आरोप में एक युवक को थाना लाकर पूछताछ कर रही पुलिस
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के खरवारी निवासी दिनेश महथा को मंगलवार सुबह जमीन विवाद में बदमाशों से गोली मार दी. गोली उसके दाएं हाथ की कलाई में लगी. दिनेश का गंभीर हालत में इलाज सदर अस्पताल इलाज चल रहा है. घटना के पूर्व वह अपने बच्चों को विश्वेश्वरैया कॉलोनी स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल पहुंचाकर वापस लौट रहा था. तभी पूर्व से घात लगाये दो बाइक सवार चार युवक उसका पीछा करने लगे. उनलोगों के पास पिस्तौल देख दिनेश डर गया व बाइक तेज कर भागने की कोशिश करने लगा.
दोनों बाइक सवार उसका पीछा करते ही आ रहे थे. उसी क्रम में सैनिक साइकिल स्टोर के आगे ढ़लान के पास दिनेश पहुंचा ही था कि युवकों ने चार गोली चलायी, जिसमें दिनेश के दाएं हाथ की कलाई में एक गोली लग गयी. गोली लगने के बावजूद वह शोर मचाते हुए बाइक तेज कर भागता रहा. हो-हल्ला होने पर दोनों बाइक सवार हमलावर भाग निकले, वहीं दिनेश आगे तृप्ति वाटिका के पास आकर गिर पड़ा. तब तक हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जुट गये.
उनलोगों में से विनय पांडेय सहित हरिकिशोर व चंदन ने मिलकर बाइक से घायल दिनेश को सदर अस्पताल लाया और फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर थाने के एसआइ हीरानंद सिंह, एएसआइ अजय कुमार वर्मा पीसीआर पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायल दिनेश से घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ ने नगर पुलिस को घटना में संलिप्त आरोपितों को पकड़ने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें