देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र कजरिया कॉलोनी निवासी रंजीव मंडल के एकाउंट से चार बार में साइबर आरोपितों ने 39 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उसने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जिक्र है कि उसके एकाउंट से क्रमश: 20000, 10000, 3500 व 5500 रुपये की निकासी की गयी है. उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस आया तब उसे इसकी जानकारी मिली.