मधुपुर/ मारगोमुंडा : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी को माता दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया. दुर्गा पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गा मंदिरों में सप्तमी तिथि को प्रतिमा स्थापित करने के बाद माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
Advertisement
महाअष्टमी पर पूजन को उमड़े श्रद्धालु
मधुपुर/ मारगोमुंडा : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी को माता दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया. दुर्गा पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गा मंदिरों में सप्तमी तिथि को प्रतिमा स्थापित करने के बाद माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के […]
शहर के खलासी मोहल्ला दुर्गा मंदिर, पुल पार दुर्गा पूजा समिति, सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, हटिया दुर्गा मंदिर, नवाडीह भेड़वा, लालगढ़, नया बाजार, शेखपुरा, न्यू कॉलोनी, कालीपुर टाउन, डंगालपाड़ा, गांधी चौक समेत दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. भीड़ को देखते हुए डालमिया कूप ट्रैफिक वन वे किया गया है. थाना मोड़, भगत सिंह चौक, गांधी चौक, डालमिया कूप में पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
शहर के विभिन्न सड़कों व चौक चौराहों पर विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा भक्तों के स्वागत के लिए तोरणद्वार बनाया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण से आसपास का वातावरण गुंजायमान है. वहीं, करौं के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक महाअष्टमी का पूजन किया गया.
इस अवसर पर कर्णेश्वर शिव मंदिर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समेत दे पाड़ा दुर्गा मंदिर, आचार्य पाड़ा दुर्गा मंदिर, कायस्थपाड़ा दुर्गा मंदिर, डिंडाकोली दुर्गा मंदिर, बसकुपी दुर्गा मंदिर, पाथरोल दुर्गा मंदिर, सिरसा दुर्गा मंदिर, मांझतर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गयी. पूजा को लेकर चारों ओर का वातावरण भक्तिमय हो गया है. बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement