चितरा : चितरा थाना क्षेत्र के गांजा मोड़ में दो लड़कों को पोल से बांधकर पिटाई का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा है व दोनों युवक दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने उन्हें घंटो बंधक बनाकर रखा. घटना की सूचना मिलने पर चितरा पुलिस दोनों युवकों को मुक्त कराकर थाना ले आयी व परिजनों को बुलाकर सौंप दिया.
हालांकि, इस मामले में अबतक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हो सकी हे. बताया जाता है कि इनमें से एक युवक का फेसबुक पर लड़की से प्यार हो गया था. युवक अपने एक दोस्त के साथ उस लड़की से मिलने पहुंचा था. इधर, घर से गायब रहने के कारण लड़की के परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच गांव के पास एक जंगल के पास दोनों मिले. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया व घंटो पोल से बांधकर पिटाई की. चितरा थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के संबंध में न तो मार खाने वाले ने शिकायत दर्ज करायी है और न ही मारने वाले ने. युवकों के शरीर पर भी चोट के निशान नहीं मिले हैं.