जसीडीह थानांतर्गत शंकरी गांव की घटना
दिवाकर झा व ग्रामीणों में था जमीन विवाद आइ 10 कार को क्षतिग्रस्त कर जला डाला
जसीडीह : जसीडीह थाना अंतर्गत शंकरी गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम में ग्रामीणों ने रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा (45) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साथ ही लोगों ने उनकी आइ-टेन कार (जेएच-15 एफ 6930) को भी क्षतिग्रस्त कर फूंक दिया.
बताया जाता है कि देवघर नगर थानांतर्गत कुमुदनी घोष रोड में रहनेवाले बांका के मूल निवासी दिवाकर झा को नेवी से रिटायर्ड होने के बाद सरकार की तरफ से करीब पांच एकड़ 40 डिसमिल जमीन शंकरी गांव में मिली थी. उसी जमीन को लेकर ग्रामीणों के साथ उनका कोर्ट में केस भी चल रहा था.
कोर्ट से उनके पक्ष में डिग्री भी हुई थी. इसके बाद उसी जमीन पर वे मकान बनवा रहे थे. शुक्रवार दिन भर लेबर-मिस्त्री ने वहां काम भी किया.
मजदूरों को पैमेंट के वक्त किया 50-60 ग्रामीणों ने हमला
देर शाम तक वे 10-15 मजदूरों के साथ बैठ कर पैमेंट का हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी वक्त मौका पाकर करीब 50-60 की संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे व रड से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा, एसआइ तारकेश्वर सिंह व एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
बाद में खबर पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उधर, घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी व पुत्र सहित अन्य परिजन घटनास्थल पहुंच चुके हैं. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
‘‘ जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा की पीट-पीट कर हत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस टीम को छापेमारी में लगाया गया है. टीम के लौटने के बाद ही कुछ स्पष्ट जानकारी मिलेगी.
राकेश बंसल, एसपी देवघर