देवघर : सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 100 किलो का कांवर लेकर कोलकाता के किस्टष्टोपुर के कांवरियों का जत्था पहुंचा. दस युवा कांवरियों के जत्थे ने बारी-बारी कर कांवर कंध पर लाया.
100 किलो का कांवर लेकर सोमवार सुबह ही कांवरियों का सुल्तानगंज से चला व बुधवार को पहुंच गये. कांवरियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वेलोग भारी-भरकम कांवर लेकर बाबाधाम पहुंच रहे हैं. कांवरिये के जत्थे में पांचू, सोना, बाबू, सागर आदि थे.