देवघर : बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से अगवा हुई नाबालिग छात्रा को वहां की पुलिस टीम ने देवघर के बैजनाथपुर स्थित एक लॉज के कमरे से बरामद किया. इस दौरान उक्त कमरे में रह रहे एक युवक को भी कटोरिया पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गयी.
Advertisement
कटोरिया से अगवा छात्रा देवघर के लॉज से बरामद, युवक गिरफ्तार
देवघर : बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से अगवा हुई नाबालिग छात्रा को वहां की पुलिस टीम ने देवघर के बैजनाथपुर स्थित एक लॉज के कमरे से बरामद किया. इस दौरान उक्त कमरे में रह रहे एक युवक को भी कटोरिया पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गयी. कटोरिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार […]
कटोरिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक चार दिनों से छात्रा को अपने कमरे में साथ रखे हुए था. छात्रा के यहां होने की जानकारी पहले बांका चाइल्ड लाइन कर्मी कनोज कुमार को मिली. उसके बाद मनोज ने सूचना कटोरिया थाना प्रभारी राजेश कुमार को दिया. थाना प्रभारी राजेश पुलिस बलों के साथ मंगलवार शाम में देवघर पहुंचे.
छात्रा को बरामद कर कमरे में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया. कटोरिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम नीरज कुमार कापरी है, जो दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तमड़ा चंदूबथान गांव का रहनेवाला है. पुलिस को आशंका है कि दोनों जब एक कमरे के एक ही बेड पर रह रहे थे तो छात्रा के साथ गलत हुआ होगा. पुलिस छात्रा का मेडिकल जांच करायेगी.
इसके बाद ही पुष्टि होगी कि उसके साथ गलत हुआ था या नहीं. छात्रा कटोरिया के एक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है. गर्मी छुट्टी के बाद वह घर से छोटे भाई के साथ 17 जुलाई को स्कूल जाने कहकर निकली. स्कूल गेट पर पहुंचने के बाद उसने भाई को घर भेज दिया.
दूसरे दिन सुबह छात्रा की मां स्कूल में झाड़ू लगाने पहुंची, तो पुत्री को वहां नहीं देखकर पूछताछ की. पता चला कि उसकी पुत्री आयी ही नहीं है. इसके बाद छात्रा के पिता ने चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सूचित किया. चाइल्ड लाइन की पहल पर कटोरिया थाने में छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत 18 जुलाई को दर्ज कराया गया.
खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर 19 जुलाई को कटोरिया थाने में छात्रा के अगवा करने का एफआइआर दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह छात्रा के पिता ने चाइल्ड लाइन बांका के प्रतिनिधि मनोज को दूसरे के मोबाइल से फोन कर सुचित किया कि उसकी पुत्री को कोई देवघर में लाकर रखा है. इसके बाद चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि व कटोरिया थाना प्रभारी ने आकर छात्रा को रेस्क्यू किया.
छात्रा की निशानदेही पर कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में स्थित एक लॉज के कमरे में छापेमारी कर आरोपित युवक को पकड़ा गया. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में देवघर चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि कौशल सहित अन्य का सहयोग रहा. बांका चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि ने बताया कि छात्रा की रेस्क्यू व आरोपित की गिरफ्तारी में उनलोगों को देवघर पुलिस-प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement