देवघर :श्रावणी मेला में बाबाधाम में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के लिए रेलगाड़ियों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवरिये भक्त देवघर पहुंचते हैं. यहां से सुल्तानगंज जाकर वहां से जलभर वापस आते हैं व जलार्पण के बाद खुद का धन्य महसूस करते हैं. श्रावणी मेला के दौरान कई बाइकर्स कांवरिये (दोपहिया वाहन वाले) बम आने लगे हैं.
अब तक 2500-3,000 शिवभक्त बाइकर्स बम अपनी सुविधानुसार बाल-बच्चे, पत्नी, मित्र, परिजनों को साथ लेकर साधारण बाइक व हैवी इंजन वाले बाइक से सुल्तानगंज से कांवर में व पिट्ठु में लगे जल पात्र में उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर वे बाबाधाम पहुंच रहे हैं. कुछ बाइकर्स 600-650 किमी तक की दूरी तय कर बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ के दरबार तक पहुंचते हैं.
कुछ बाइकर्स बम यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, पश्चिम बंगाल के हुगली, बिहार के बक्सर आदि शहरों से चलकर देवघर पहुंचे हैं. ऐसे ही कुछ बाइकर्स बम से उनकी अनोखी धार्मिक यात्रा के अनुभव साझा किये…