देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव निवासी कमल प्रसाद झा के घर से नकदी समेत लाखों के सामान चोरी हो गयी है. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि शनिवार की रात चाची की तबीयत बिगड़ जाने के कारण घर के सभी सदस्य सेवा में जुटे थे. तबीयत ठीक होने के बाद सभी सदस्य घर में ताला जड़कर गांव स्थित अपने नये मकान में सोने चले गये थे. दूसरे दिन सुबह घर लौटने पर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरे पड़े थे.
सामानों की जांच पड़ताल में कमरे में रखे सोने की दो सेट कान बाली, दो सोने की चेन, तीन अंगुठी, चांदी का दो सेट पायल, चार चेन, चांदी की बर्तन, मूर्ति, कांसा व पीतल की बर्तन, फ्रीज, कपड़ा, बर्तन, जमीन की कागजात, नकद 25 हजार रुपये, मोबाइल, टीवी समेत कई अन्य सामान गायब थे. खोजबीन के क्रम में पास के ही खेत में टीवी व बक्सा बरामद हुआ. भुग्तभोगी ने थाना में चोरी का आवेदन दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है.