देवघर : राज्य खाद्य आपूर्ति निदेशक संजय कुमार ने पत्र लिखकर राज्य के सभी जिले के आपूर्ति पदाधिकारी को अनुदानित राशि पर उपलब्ध नमक का वितरण कराने का निर्देश जारी कर दिया है.
निदेशक ने पत्र के माध्यम से सभी डीएसओ को नमक की जांच रिपोर्ट के आधार पर सही पाये जाने की बात से अवगत कराते हुए कहा है कि माह अप्रैल व जून का सभी अंत्योदय व पीएच राशन कार्डधारियों को नमक वितरण किया जाये.