रांची/देवघर: स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर जिला में सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. देवघर में रोड चौड़ीकरण के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
चौड़ीकरण के दौरान बिजली के खंभे नहीं उखाड़े गये हैं. सोमवार को स्पीकर श्री भोक्ता ने पथ निर्माण और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
बैठक में प्रधान सचिव श्रीमती वर्मा ने स्पीकर से कार्यपालक अभियंता के खिलाफ निंदन प्रस्ताव विभाग को भेजने का आग्रह किया. विभागीय सचिव का कहना था कि क्षेत्रीय पदाधिकारी ऐसी कार्रवाई से संवेदनशील मुद्दों के प्रति गंभीर रहेंगे. विभागीय सचिव ने सप्ताह भर के अंदर बिजली के खंभे सड़क से हटा लिये जाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने कुछ दिन पहले ही ‘देवघर की सड़कों पर है मौत का पोल’ शीर्षक संबंधी खबर छापी थी. जिसमें जिक्र था कि हाल के दिनों में सड़क पर इस तरह के पोल से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.