देवघर : धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा सेक्शन को दोबारा चालू किया जायेगा. इस रेल खंड पर 24 फरवरी से गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा. इसके बाद कई ट्रेनों की सेवा गोमो मार्ग से बदल कर इस रेल खंड पर बहाल की जायेगी. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ राहुल रंजन ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी. बताया गया कि यह रेल खंड चालू होने के बाद छह ट्रेनों का मार्ग फिर से बदला जायेगा. जिसमें जसीडीह के रास्ते गुजरने वाली 15028/15027 गोरखपुर-हटिया माैर्या एक्सप्रेस सहूलियत होगी.
इसके अलावा 12019/12020 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस दोबारा इस रूट से चलेगी. वहीं 11448/11447 हावड़ा-जबलपुर-शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 13303/13304 धनबाद-रांची एक्सप्रेस जो 24 फरवरी से धनबाद – कतरासगढ़ – चन्द्रपुरा मार्ग से होकर चलेगी.