10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : अनुशासित रह शिक्षक व माता-पिता की उम्मीदों को करें पूरा

देवघर : जीवन में ईमानदारी से मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. यह तभी संभव है जब शिक्षक व माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए आप अपने जीवन में अनुशासित रहें. सफलता के लिए मेहनत व लगन बेहद जरूरी है. यह बातें सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कही. वे जीडी […]

देवघर : जीवन में ईमानदारी से मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. यह तभी संभव है जब शिक्षक व माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए आप अपने जीवन में अनुशासित रहें. सफलता के लिए मेहनत व लगन बेहद जरूरी है. यह बातें सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कही.
वे जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, सातर में आयोजित सांसद-विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में देवघर के 15 से ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सांसद ने बारी-बारी से छात्र-छात्राअों के प्रश्नों का जवाब दिया. इस क्रम में छात्रों के एजुकेशन लोन के लिए बजट में प्रावधान के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि गरीब तबके के बच्चे भी इससे आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. आत्मविश्वास को बनाये रखने के लिए उन्होंने कहा कि शिक्षक जो पढ़ते हैं, उसका प्रतिदिन अभ्यास करें व सहपाठियों से चर्चा करें.
सांसद ने रिसर्च अोरिएंटेड स्टडी, कौशल विकास व मानसिकता परिवर्तन पर जोर देते हुए कई टिप्स दिये. उन्होंने पास व फेल के बीच के अंतर को भी अपने संबोधन से परिभाषित किया. कहा : लक्ष्य निर्धारण के साथ जीवन में आप क्या तैयारियां करते हैं ये महत्वपूर्ण है.
गोड्डा क्षेत्र में कृषि विकास पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वर्षा जल संग्रहण के लिए कार्य कर रही है. साथ ही शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान के लिए पुनासी जलाशय योजना व बुढ़ैई जलाशय योजना की अद्यतन जानकारी दी. साथ ही कहा कि देवघर व गोड्डा में कृषि विवि के प्रारंभ हो जाने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, बिड़ला, धीरूभाई अंबानी, स्टीव जॉब्स जैसे व्यक्तित्व के सफलता के मंत्र से बच्चों को अवगत कराया.
संवाद में ये थे उपस्थित
संवाद कार्यक्रम में एसकेपी विद्या विहार के प्राचार्य सूरज मोहन लाल दास, सुपर्ब स्कॉलर स्कूल के प्राचार्य प्रेम केसरी, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य एन संतोष, शहर परिक्रमा के प्रमेश कुमार, वीपी सनातन, सुरेंद्र कुमार, डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक तन्मय बनर्जी, रमेश पाठक, आरएल कुंजिलवार, धर्मेंद्र देव, अभिषेक सूर्य, वी रंजन, संदीप शांडिल्य, रेनु कुमारी, सोनी सिंह, प्रसून दास गुप्ता, अजय कुमार, निरंजन सिन्हा, रेणु गुप्ता, सिमंत दत्ता, सीके पंडित, अमृता, राजरानी, संजय कुमार आदि की भूूमिका सराहनीय रही. यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी बिनोद ठाकुर ने दी.
इससे पहले सभागार में उपस्थित तमाम लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर शांति की कामना की. इसके बाद सांसद व विधायक नारायण दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय के प्राचार्य आरसी शर्मा ने सांसद, विधायक सहित डिप्टी मेयर नीतू देवी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए विद्यालय के इतिहास की जानकारी दी.
इसके बाद स्कूली छात्राएं स्वाति राय, सांभवी, आयुषी आन्या, रैवा, सौम्या, भावना व कशिश ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विद्यालय की अोर से मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सांसद, विधायक व डिप्टी मेयर को सम्मानित किया. वहीं रेड रोज स्कूल के प्राचार्य आरएस गुंजन, मैत्रेय स्कूल के निदेशक एसडी मिश्र, देवघर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा, आरकेवीवीएम जसीडीह के प्राचार्य भारतेंदू दूबे ने संयुक्त रूप से सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें