देवघर : जिले में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन पेट्रोल पंपों पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. यह अभियान यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर चलाया गया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं देने को कहा गया.
Advertisement
देवघर : हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं
देवघर : जिले में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन पेट्रोल पंपों पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. यह अभियान यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर चलाया गया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं देने को कहा गया. इस […]
इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को यातायात डीएसपी ने निर्देश दिया गया कि बगैर हेलमेट पहने वाहन चालक को किसी भी सुरत में पेट्रोल नहीं दें. साथ ही अपने स्तर से लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करें. वहीं सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी वितरण किया गया.
अभियान के तहत निकाला गया पैदल मार्च
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला गया. यह टावर चौक से शुरू होकर स्टेशन रोड, सेंट्रल प्लाजा तथा एलआइसी मोड़ होते निकला. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. पैदल मार्च के दौरान रास्ते में सड़क सुरक्षा नियम का अनुपालन करने वाले वाहन चालकों को माला पहना कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया.
इस अवसर पर सार्जेंट मेजर शेरू रंजन, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, आइटी मैनेजर रविश कुमार, परिवहन कार्यालय कर्मी, पीआइयू सदस्य समेत अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement