19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : चेन्नई तक का सफर हुआ आसान, 27 से चलेगी जसीडीह-तंबारम एक्सप्रेस

देवघर : देवघर सहित संताल परगना के लोगों का चेन्नई जाना अब आसान हो जायेगा. साप्ताहिक ट्रेन आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस (12376/12375) ट्रेन को एक्टेंशन करते हुए जसीडीह से आसनसोल तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जसीडीह से आसनसोल विशेष ट्रेन लिंक (ट्रेन संख्या 02375/02376) 27 जनवरी से 28 […]

देवघर : देवघर सहित संताल परगना के लोगों का चेन्नई जाना अब आसान हो जायेगा. साप्ताहिक ट्रेन आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस (12376/12375) ट्रेन को एक्टेंशन करते हुए जसीडीह से आसनसोल तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जसीडीह से आसनसोल विशेष ट्रेन लिंक (ट्रेन संख्या 02375/02376) 27 जनवरी से 28 अप्रैल 2019 तक चलेगी. यह ट्रेन 27 जनवरी को आसनसोल से 22.30 बजे खुलेगी तथा जसीडीह रात्रि 00.05 बजे पहुंचेगी.

वहीं 30 जनवरी को यह ट्रेन जसीडीह से 13.10 बजे रवाना होगी तथा इसी दिन 15.35 बजे आसनसोल पहुंचेगी. विशेष ट्रेन अप्रैल तक जसीडीह से आसनसोल तक चलेगी. इसके बाद एक मई से साप्ताहिक ट्रेन आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस जसीडीह से तंबारम तक वाया आसनसोल नियमित रूप से चलेगी. इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे के चीफ पीजीआर ट्रेन मैनेजर द्वारा मेमो जारी कर दिया गया है.
एक मई से नियमित चलेगी ट्रेन
आसनसोल चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एक मई से जसीडीह-तंबारम एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. यह ट्रेन जसीडीह से एक मई बुधवार को 13.10 बजे खुलेगी व 2 मई गुरुवार को तंबारम रात्रि 23.55 बजे पहुंचेगी. वहीं शनिवार को तंबारम से 13.45 बजे खुलेगी. रविवार को जसीडीह 23.10 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया आसनसोल, झारसुगुड़ा, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुडुर, चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर होते हुए तंबारम तक जायेगी.
सांसद ने दिखायी ताकत
आसनसोल-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस एक मई से पहले चलाने की सहमति रेलवे के अधिकारी नहीं दे रहे थे. बावजूद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपनी ताकत दिखाते हुए इस दौरान अप्रैल तक विशेष ट्रेन जसीडीह-आसनसोल तक चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से प्राप्त कर ली. सांसद ने अपनी ताकत से यह साबित कर दिया कि वे जो बोलते हैं. वही करते हैं.
‘पढ़ाई करने वाले, इलाज कराने वाले लोगों को साउथ इंडिया जाना आसान हो जायेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के प्रति विशेष आभार है. कई लोग इस ट्रेन के नहीं चलने का भ्रम फैला रहे थे. वर्तमान में विशेष ट्रेन के माध्यम से लिंक दिया गया है. मई से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी.
– डॉ निशिकांत दुबे,सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें