Advertisement
पारा शिक्षकों ने सरकार के समझौते को स्वीकारा
सारठ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में एक बैठक की. जिसमें हड़ताल की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता शशिकांत मिश्र ने की. मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, मीडियाकर्मियों, समर्थित सभी छोटे-बड़े संगठनों, पदाधिकारी के साथ सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक में प्रखंड […]
सारठ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में एक बैठक की. जिसमें हड़ताल की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता शशिकांत मिश्र ने की.
मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, मीडियाकर्मियों, समर्थित सभी छोटे-बड़े संगठनों, पदाधिकारी के साथ सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक में प्रखंड इकाई व राज्य इकाई द्वारा सरकार के किये गये समझौते को स्वीकार करने का प्रस्ताव लिया गया.
इसमें आंदोलन में आंशिक योगदान को ले दो-तीन मित्रों से संगठन के प्रति नाराजगी के लिए कारणपृच्छा नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. पारा शिक्षकों ने आंदोलन के दौरान मृतक राजेंद्र जी के घर जाकर आर्थिक मदद की. मौके पर रोहित यादव, प्रमोद झा, अजीत तिवारी, राजेश कुमार, नकुल यादव, लव दत्ता, प्रदुम्न कुमार, शेखावत अंसारी, सुनील यादव, शिल्प मरांडी, दिलीप रवानी, शिशुपाल महरा, प्रदीप राय, अमरेश पंडित, रवि दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement