27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड : आठ माह बाद भी हवा में क्यों झूल रहे नल

शाहकुंड : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को शाहकुंड प्रखंड की खुलनी पंचायत के लौगांय गांव के वार्ड 07 में नल जल योजना का निरीक्षण किया. यहां कराये गये काम से असंतुष्ट आयुक्त ने पूछा कि आठ माह पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति को राशि देने के बाद भी हवा में नल क्यों झूल रहे […]

शाहकुंड : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को शाहकुंड प्रखंड की खुलनी पंचायत के लौगांय गांव के वार्ड 07 में नल जल योजना का निरीक्षण किया. यहां कराये गये काम से असंतुष्ट आयुक्त ने पूछा कि आठ माह पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति को राशि देने के बाद भी हवा में नल क्यों झूल रहे हैं. उन्होंने जेइ मनीष कुमार से सवाल किया कि दो माह का काम आठ माह बाद भी क्यों अधूरा पड़ा है.
जेइ द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर आयुक्त ने उन्हें फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके पूर्व आयुक्त ने घोरपीठिया के हरेरामपुरडीह में भी जेइ को असंतोषजनक काम के लिए फटकार लगायी थी. शौचालय निर्माण के बाद भी 97 लोगों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर भी आयुक्त ने नाराजगी जतायी.
आयुक्त के बार-बार के दौरे के बाद भी काम में नहीं आ रही तेजी : शाहकुंड प्रखंड में नल जल योजना के काम की स्थिति बेहद खराब है. इसलिए आयुक्त बार-बार प्रखंड का दौरा कर पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दे रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद काम गति में तेजी नहीं आ रही है.
आयुक्त पूछते रहे सवाल, लोगों ने नहीं की शिकायत : आयुक्त लोगों से जन वितरण प्रणाली और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी ग्रामीणों से पूछते रहे, लेकिन सभी ने चुप्पी साधे रखी. किसी ने कोई शिकायत नहीं की. सूत्रों के अनुसार आयुक्त के आने की सूचना के कारण सबकुछ मैनेज कर लिया गया था.
प्राथमिक विद्यालय, मुंजत में रास्ते की मांग : मुंजत के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय मुंजत में रास्ते का अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की. इसपर उन्होंने सीओ को जांच का निर्देश दिया. यहां ग्रामीणों ने नल जल का काम अधूरा होने की शिकायत की.
मध्य विद्यालय, खुलनी में आयुक्त के सवाल पर एचएम ने धारण किया मौन
आयुक्त ने मध्य विद्यालय खुलनी के प्रधानाध्यापक से स्कूल की स्थिति के बारे में जानना चाहा तो एचएम ने मौन धारण कर लिया.
आयुक्त ने शिक्षकों को तलब किया तो शिक्षक भी गायब थे. मौके पर प्रखंड के वरीय प्रभारी गुलाब हुसैन, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ जयप्रकाश, सीडीपीओ, पीओ, एमओ, बीएओ, मुखिया लक्ष्मी देवी अग्रवाल आदि मौजूद थे.
इधर, लाखों रुपये खर्च के बाद भी सुलतानगंज में घर-घर नहीं पहुंचा पानी
सुलतानगंज : मुख्यमंत्री कर महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड की असियाचक पंचायत के वार्ड नौ में लाखों की राशि खर्च कर नल-जल योजना का काम कराया गया, लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने सोमवार को बताया कि वार्ड नौ के रामपुर में नल-जल योजना के तहत बोरिंग कराया गया है. घटिया दर्जे का पाइप बिछाया जा रहा है. मोटर भी जिस कंपनी का लगना चाहिए, वह नहीं लगाया गया है.
पानी का टैंक यूं ही पड़ा हुआ है. इस योजना पर 12 लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी है. फाइल पर काम पूरा दिखा कर पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच जिले की अधिकारियों से मांग की है. कुछ लोग बिजली के तार में टोका लगा कर खेत पटवन कर रहे हैं.
इस कारण घरों के नलों से पानी नहीं निकल रहा है. इस संबंध में विभाग के ग्रामीण जेइ दिलीप कुमार ने बताया कि केवल चार आवेदन ही बिजली कनेक्शन के लिए आये हैं. नयागांव से तीन व नसोपुर से एक आवेदन हैं. कनेक्शन के लिए प्रक्रिया जारी है. बिना कनेक्शन लिये मोटर चलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जेइ ने कहा कि जांच की जायेगी. दोषी पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें