देवघर: कास्टर टाउन श्याम कीर्तन मंडल पथ में एक मकान के बरामदे पर खड़ी हैंडिल लॉक मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा ली. इस संबंध में नीरज कुमार अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी है.
जिक्र है कि सोमवार रात करीब आठ बजे उन्होंने अपनी बाइक (जेएच 04 एफ 6581) घर के बरामदे पर हैंडिल लॉक कर खड़ा किया था. 15 मिनट बाद वे घर से निकले तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
रोहिणी में भी हुई बाइर चोरी
जसीडीह से मिली जानकारी के अनुसार, थाना अंतर्गत रोहिणी जसीडीह मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम के समीप से बिना नंबर के हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना सरसा गांव निवासी निरोज तुरी ने मंगलवार को जसीडीह थाने को दी. उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उक्त मोटरसाइकिल से बरसतीया गांव निमंत्रण देने गया था. लौटने के क्रम में पागल बाबा आश्रम के समीप मोटरसाइकिल खड़ा किया था. कुछ देर बाद देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला.