हाइवा ने बाइक में मारा धक्का
देवघर : कुंडा थानांतर्गत तपोवन सोलर प्लांट के समीप तेज गति से गुजर रहे हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सारवां थाना क्षेत्र के बैजूकुरा गांव निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ बबलू राय (44) गंभीर रुप से घायल हो गये.
बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद हाइवा लेकर चालक भागता रहा. इधर, बबलू करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. बाद में उधर से आ रहे बैजूकुरा के ही अशोक व कुंदन ने उसे घायल देखकर ऑटो से मेधा सेवासदन कुंडा लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजन बबलू को लेकर पटना जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसे लेकर वापस सदर अस्पताल लौटे, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए सूचना कुंडा थाने को भेज दी.
कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. पिता विष्णु राय के मुताबिक प्रेम प्रकाश उर्फ बबलू सारवां में ही सीआरपी के तौर पर कार्यरत था. घटना के पूर्व वह अपनी बाइक (जेएच 15 बी 6551) से परीक्षा लेने वैश्विक स्कूल ठाढ़ी जा रहा था. उसी क्रम में यह घटना हुई. बबलू अपने पीछे एक 12 वर्षीय पुत्री व सात वर्षीय पुत्र छोड़ गया है. घटना के दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका हेलमेट भी टूटा गया था. सारवां के मनीष राज ने सीआरपी की मौत पर शोक जताया है