Advertisement
12 वीं व आठवीं की छात्राओं में मारपीट, चार घायल, हंगामे के दौरान कस्तूरबा की वार्डेन और एक छात्रा हुई बेहोश
देवघर: मोहनपुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बुधवार को 12वीं व अाठवीं कक्षा की छात्राएं आपस में भिड़ गयी. करीब डेढ़ झंटे तक दोनों तरफ झड़प हुई व जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान चार छात्राओं को चोट आयी. इस दौरान वार्डेन पिंकी मंडल व एक आठवीं कक्षा की छात्रा बेहोश हो गयी. हंगामे की सूचना […]
देवघर: मोहनपुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बुधवार को 12वीं व अाठवीं कक्षा की छात्राएं आपस में भिड़ गयी. करीब डेढ़ झंटे तक दोनों तरफ झड़प हुई व जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान चार छात्राओं को चोट आयी. इस दौरान वार्डेन पिंकी मंडल व एक आठवीं कक्षा की छात्रा बेहोश हो गयी. हंगामे की सूचना मिलने पर मोहनपुर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ प्रीतिलता किस्कू, बीइइओ तरुण घाटी समेत पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. पदाधिकारियों ने हंगामा शांत कराया. सीएचसी के डॉक्टरों से छात्राओं का इलाज कराया गया.
बीडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय में एक-एक कर छात्राओं समेत वार्डेन व अन्य शिक्षिका से पूछताछ की. इस दौरान 12 वीं व आठवीं कक्षा के छात्राओं का बयान लिया गया. आठवीं कक्षा की छात्राओं ने मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं देने का आरोप लगाया. वार्डेन ने कहा कि एक शिक्षिका मीरा टोप्नो ने जूनियर छात्राओं को अपने गुट में सीनियर छात्राओं के प्रति भड़काया है. अक्सर वह जूनियर छात्राओं को उकसाती है, जिसकी रिपोर्ट भी विभाग को कर चुके हैं.
जबकि मीरा टोप्पनो ने कहा कि वार्डेन के संरक्षण में 12वीं की छात्रा स्कूल के बाहर जाती है व कुछ लड़के मिलने आते हैं. सभी का बयान दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद बीडीओ ने वार्डेन व शिक्षिका पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षिका की गुटबाजी की वजह से कस्तूरबा में माहौल बिगड़ा है. इस पूरी घटना मेंवार्डेन व शिक्षिका मीरा जिम्मेदार है. दोनों ने सीनियर व जूनियर छात्राओं को अपने-अपने गुट में कर लिया है.
क्यों हुई घटना: बताया जाता है कि मंगलवार को 12वीं कक्षा की छात्राएं अपने कमरे की सफाई कर रही थी, इसी क्रम में चप्पल पहनकर गुजर रही आठवीं कक्षा की छात्रा को 12वीं कक्षा की छात्राओं चप्पल खोलने को कहा. इसी बात पर दोनों कक्षा की छात्राओं में बहस हो गयी. जिस वजह से दिन भर दोनाें तरफ से कहासुनी होती रही. बुधवार की सुबह जब आठवीं कक्षा की छात्रा नाश्ता लेने जा रही थी तो रसोइया को नाश्ता बाहर लेकर जाते देख लिया.
इस पर आठवीं कक्षा की छात्राओं ने विरोध किया तो दो गुटों में बंट चुके 12 वीं कक्षा की छात्राएं रसोइया के समर्थन में आ गयी. बात बढ़ती गयी व 12वीं व आठवीं की दो छात्राओं में मारपीट हो गयी. इसी बीच दोनों क्लास की छात्राएं भी भिड़ गयी. झड़प में चार छात्राएं घायल हो गयी. अंगामा सुनकर मुहल्लेवासी पहुंच गये, तब प्रशासन पहुंची.
कहते हैं बीडीओ
कस्तूरबा में वार्डेन व एक शिक्षिका मीरा में आपसी मतभेद की वजह से गुटबाजी हो गयी. यह घटना गुटबाजी की वजह से हुई है. जिस कारण स्कूल का अनुशासन बिगड़ा है. छात्राएं ठीक हैं. वार्डेन व शिक्षिका को हटाने की रिपोर्ट की जायेगी.
अशोक कुमार, बीडीओ, मोहनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement