19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में बरसा धन, देवघर में 150 करोड़ का कारोबार

देवघर : बाबा नगरी के बाजार में धनतेरस में सुबह से लेकर देर रात तक जमकर खरीदारी हुई. दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, आभूषण, बरतन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सामान मिलाकर देवघर में 140 करोड़ का कारोबार हुआ. रोशनी से जगमग बाजार में शाम के समय अधिक उत्साह रहा. बाजार में दिनभर जाम का […]

देवघर : बाबा नगरी के बाजार में धनतेरस में सुबह से लेकर देर रात तक जमकर खरीदारी हुई. दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, आभूषण, बरतन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सामान मिलाकर देवघर में 140 करोड़ का कारोबार हुआ. रोशनी से जगमग बाजार में शाम के समय अधिक उत्साह रहा. बाजार में दिनभर जाम का नजारा रहा.
देवघर के मुख्य बाजार में एसबी राय रोड, बड़ा बाजार, आजाद चौक इलाके में बरतन की दुकानों में रही. शहर के अन्य इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीदारी के लिए वीआइपी चौक, बाजला चौक, टावर चौक, सेंट्रल प्लाजा, नेताजी सुभाषचंद्र रोड, कचहरी रोड स्थित कई शो रूम में ग्राहकों की भीड़ सुबह से शाम सात बजे तक एक जैसे रही है. शो-रूम में मोबाइल, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, एलइडी की खरीदारी बड़े पैमाने पर हुई.
1500 बाइक बिके
धनतेरस में अलग-अलग कंपनियों के कुल 1497 बाइक की बिक्री हुई. सबसे अधिक डिमांड हीरो की बाइक की रही. रॉयल इन्फिल्ड बुलेट का डिमांड भी काफी था, देवघर में 82 बुकिंग होने के बाद भी 28 ही धनतेरस को आपूर्ति की जा सकी. अन्य ग्राहकों को दीपावली के बाद बुलेट दिया जायेगा. बाइकों में हीरो-651, होंडा-350, सुजूकी-83, टीवीएस-88, यामाहा-78, बजाज- 125, बुलेट-28 की संख्या मे बिकी है.
दो करोड़ के माेबाइल का कारोबार
धनतेरस में मोबाइल खरीदारी का क्रेज युवाओं में खूब दिखा. मोबाइल दुकानों में कतार सी लगी हुई थी. युवाओं में महंगे से महंगे मोबाइल खरीदने की होड़ मची थी. महंगे आइफोन तक की खरीदारी देवघर के बाजार में जमकर हुई. मोबाइल कंपनियों में ओप्पो, सैमसंग, रेडमी, सोनी, विवो, जियोनी, लावा, लेवेनो, एप्पल, पैनासोनिक के प्रोडक्ट की बिकी अधिक हुई. देवघर के बाजार में करीब दो करोड़ रुपये के मोबाइल बिके.
18 करोड़ के बिके आभूषण
धनतेरस में आभूषण दुकानों में अधिक भीड़ रही. शाम के समय परिजनों के साथ लोगों ने धनतेरस में सोने व चांदी की खरीदारी की. देवघर के बाजार में कुल मिलाकर 18 करोड़ रुपये के आभूषण की बिक्री हुई. राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार ने बताया कि धनतेरस में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्वेलरी का बाजार बेहतर रहा. हॉलमार्क चांदी का सिक्का, सोने का चेन व लेडिज अंगूठी की डिमांड अधिक रही. मां गोल्ड हाउस के प्रोपराइटर मनोज भदानी ने बताया कि धनतेरस में बिक्री अच्छी हुई.
चांदी का सिक्का व सोना की अंगूठी, चेन व ईयर रिंग का डिमांड अधिक रहा. हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के हरिओम वर्मा ने बताया कि देवघर में पहला धनतेरस का अच्छा रिस्पांस ग्राहकों से मिला है. चांदी के सिक्के के अलावा सोने के खुदरा आइटम की डिमांड अधिक रही है. कुंदन वर्क जेवरात समेत रिंग, इयर रिंग व गहना को ग्राहकों ने पसंद किया.
पांच करोड़ रुपये के बरतन ले गये ग्राहक
इस वर्ष धनतेरस में चमचमाती बरतन के बाजार में खरीदारी खूब हुई. धनतेरस को लेकर बाजार में कई अस्थायी दुकानें खुल गयी थी. देर शाम तक करीब पांच करोड़ रुपये का बरतन का कारोबार रहा. बरतन में स्टील, तांबा, कांसा, प्लास्टिक, एल्युमिनियम व कांच के बनाये गये डिजानर बरतन की बिक्री खूब हुई. इसके साथ ही ब्रांडेड प्रोडक्ट की मिल्टन हॉटपॉट, मिक्सी ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, थर्मस, इंडक्शन चूल्हा, माइक्रो वेब ओवेन, किचन कढ़ाई, बर्तन सेट, कटोरी, कांसे की थाली, पीतल का परात, तांबा जग, स्टील थाली बिके. ब्रांडेड प्रोडक्ट में 10 फीसदी तक छूट के कारण भी खरीदारी हुई.
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 30 करोड़ का कारोबार
धनतेरस में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों में रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एलइडी, लैपटॉप में छूट व उपहार की योजना जमकर चली. ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में कैशबैक, चांदी के सिक्के व गिफ्ट तक दिये गये. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में करीब 30 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है. एलजी, सोनी, गोदरेज, डेल, एचपी, वर्लपुल, सैमसंग जैसी कंपनियों के आइटम में ग्राहक अधिक आकर्षित हुए.
रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, ओएलइडी व एसी की खूब खरीदारी हुई. कनिष्का इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आरके सिंह जवाहर ने बताया कि एलजी कंपनी के रेफरीजरेटर, वाशिंग मशीन, एलइडी के मॉडलों में छूट से भी ग्राहकों को आकर्षण रहा. इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स का बेहतर कारोबार रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें