देवघर: मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सभापति विधायक मथुरा महतो, सदस्य विधायक चंद्रिका महथा व हरि कृष्ण सिंह मौजूद थे.
सभापति मथुरा महतो ने बताया कि बैठक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि देवघर में बिजली विभाग का अभी तक ऑडिट ही नहीं हुआ है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलंब अपने विभाग की ऑडिट करायें और समिति को सूचित करें.
टोलों तक पहुंचायें बिजली
समिति ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अभी भी देवघर जिले में कई पंचायत, गांव, टोले में बिजली नहीं पहुंची है. विभाग जल्द उन बिजलीविहिन टोलों तक बिजली पहुंचायें. इसके लिए जरूरी प्राक्कलन तैयार कर भेजें ताकि जरूरत के हिसाब से सामग्री मुहैया करायी जा सके . बिजली विभाग की समीक्षा के अलावा पुनासी जलाशय योजना, आरइओ, पीडब्ल्यूडी भवन, पर्यटन, अनुमंडल, वन विभाग सहित अन्य विभागों को भी निर्देश दिया कि समय पर समिति के निर्देशों का पालन करे.
बैठक में एसडीओ जयज्योति सामंता, इइ बिजली विभाग, डीएफओ राजीव रंजन, डायरेक्टर डीआरडीए पवन कुमार सहित पर्यटन, जलसंसाधन, पीडब्ल्यूडी भवन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.