Advertisement
जेल में मिले खैनी पुड़िया व ताश के पत्ते
देवघर : गृह कारा विभाग के निर्देश पर सेंट्रल जेल में एसडीओ विशाल सागर के नेतृत्व में अहले सुबह छापेमारी हुई. इस दौरान जेल के सभी छह वार्ड समेत महिला वार्ड की तलाशी ली गयी. करीब 45 मिनट तक चले इस अभियान में पूरे जेल परिसर व वार्ड में एक-एक सामान की जांच की गयी. […]
देवघर : गृह कारा विभाग के निर्देश पर सेंट्रल जेल में एसडीओ विशाल सागर के नेतृत्व में अहले सुबह छापेमारी हुई. इस दौरान जेल के सभी छह वार्ड समेत महिला वार्ड की तलाशी ली गयी. करीब 45 मिनट तक चले इस अभियान में पूरे जेल परिसर व वार्ड में एक-एक सामान की जांच की गयी. बंदियों के थैले को खाली कराकर देखा गया.
हालांकि इस दौरान खैनी पुड़िया व ताश के पत्ते छोड़ कर कोई खास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापेमारी टीम को कारा से मोबाइल आदि मिलने की उम्मीद थी. विशेष अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में एक ही समय मे छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी टीम में सदर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी डीएन आजाद, रिखिया थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, देवीपुर थाना प्रभारी पिंकू यादव, नगर थाने के एएसआइ एसके वाजपेयी, प्रमोद कुमार, पीएन पाल समेत कुल 68 सदस्य शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि विशेष अभियान के तहत एक साथ राज्य के सभी जेल में छापेमारी की गयी. हालांकि जेल के अंदर से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. मौके पर जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement