19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां कागज पर उगा दिये गये सब्जी व फूल, जानें पूरा मामला

देवघर में उद्यान विकास योजना में 25 लाख का घोटाला देवघर : उद्यान विभाग के उद्यान विकास योजना के देवघर, मोहनपुर व सोनारायठाड़ी प्रखंड में सब्जी व फूलों की खेती में अधिक राशि का भुगतान केवल कागज के आधार पर ही हो गया. लोकायुक्त व डीसी के निर्देश हुई जांच में मिली गड़बड़ियों के अनुसार […]

देवघर में उद्यान विकास योजना में 25 लाख का घोटाला

देवघर : उद्यान विभाग के उद्यान विकास योजना के देवघर, मोहनपुर व सोनारायठाड़ी प्रखंड में सब्जी व फूलों की खेती में अधिक राशि का भुगतान केवल कागज के आधार पर ही हो गया. लोकायुक्त व डीसी के निर्देश हुई जांच में मिली गड़बड़ियों के अनुसार 25 लाख रुपये की इस योजना में लाभुकों के बैंक खाते में राशि तो भेजी गयी है, लेकिन अधिकांश लाभुकों ने खेतों में सब्जी व फूल नहीं लगाया व पैसे की निकासी हो गयी.
कागज में सब्जी व फूल की खेती की रिपोर्ट तैयार की गयी है. विभाग के गाइड लाइन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही 25 लाख रुपये की लागत से फूल गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, बैंगन, गेंदा व गुलाब फूल की खेती कर लेनी थी. विभाग ने लक्ष्मी मार्केट स्थित संदीप खाद भंडार के वाउचर के आधार पर बीज का भुगतान किसानों को किया है. अब संदीप खाद भंडार से कितना बीज किसानों को मिल पाया है, यह बड़ा सवा खड़ा हो गया है.
पिछले दिनों जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने देवघर, मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी के गांवों में योजना स्थल के निरीक्षण में सब्जी व फूलों का पौधा खेतों में नहीं पाया था. अब डीएओ की जांच रिपोर्ट लोकायुक्त तक भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें