Advertisement
आयुष्मान भारत के तहत बांटे गये 180 कार्ड
देवघर : आयुष्मान भारत, पल्स पोलियाे सहित स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. सिविल सर्जन व विभिन्न प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल व सभी प्रखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सारी तैयारियां पूरी करने का […]
देवघर : आयुष्मान भारत, पल्स पोलियाे सहित स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. सिविल सर्जन व विभिन्न प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल व सभी प्रखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया.
साथ ही अभियान से जोड़े गये सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के अलावे निजी अस्पताल की सूची लाभुकों के बीच साझा करने की बात कही. वर्तमान में आयुष्मान भारत के तहत 180 गोल्डन कार्ड जेनेरेट किया गया है. आयुष्मान भारत से संबंधित सारी रिपोर्ट सही तरीके से कराने की बात कही.
मिजिल्स रुबेला के लक्ष्य को प्राप्त करें
24 अक्टूबर तक चलने वाला मिजिल्स रुबेला कार्यक्रम की जानकारी डीसी ने लिया. डीसी ने निर्देश दिया कि इस अभियान के लिए जिले को जो लक्ष्य दिया गया है. उसे शत प्रतिशत पूरा करायें. इस अभियान के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के सभी बच्चों को एमआर का टीकाकरण करायी जाये. पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया.
प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने-अपने प्रखंड में पोलियो से संबंधित जांच नियमित रूप से करें. किसी भी प्रकार का लक्षण मिलने पर तुरंत इसकी सूचना सदर अस्पताल देवघर को दें. मरीज जिस क्षेत्र से संबंध रखते हैं उसके पूरे गांव मेें प्रत्येक घरों के सदस्यों की जांच करें. ताकि कोई अन्य मरीज पोलियाे से ग्रसित नहीं हो सकें.
कुपोषित बच्चों को ले जाएं एमटीसी
जिले के पांच एमटीसी सदर अस्पताल, जसीडीह, मधुपुर, करौं, पालोजोरी की ओर से कुपोषित बच्चों को एमटीसी लाकर उनका उपचार कराने का निर्देश दिया. सभी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे सभी प्राथमिकता के साथ काम को पूरा करें. प्रसव कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती की सूची तैयार कर लें.
उन्हें लाभ पहुंचायें. डीसी द्वारा जिले में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को एक घंटा के अंदर मां का दूध पिलाना, टीकाकरण एवं अन्य सारी सुविधाएं नवजात बच्चे को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सुरेंद्र प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ डी तिवारी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी, इएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement