देवघर : देवघर के बड़े पेड़ा दुकानों व सिंदूर फैक्टरी में गुरुवार को आयकर विभाग का सर्वे हुआ. आयकर विभाग की तीन टीम ने शहर के पार्वती पेड़ा भंडार, गंगा साह पेड़ा भंडार, भागीरथ साह पेड़ा भंडार, महावीर पेड़ा भंडार व गंगा सिंदूर फैक्टरी में सर्वे किया. आयकर की टीम सुबह से देर शाम तक सर्वे करती रही.
सर्वे की शुरुआती जांच में पेड़ा बेचने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा कर वंचना का खुलासा हुआ है. आयकर रिटर्न से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन में आय छिपाने के साक्ष्य मिले हैं. आयकर टीम ने पेड़ा दुकानों के स्टॉक रजिस्टर व बुक्स ऑफ एकाउंट को भी खंगाला. स्टॉक के अनुसार माल की बिक्री में बड़ी खामियां मिल है.
नहीं लिया है जीएसटी नंबर : कई पेड़ा दुकानदारों ने जीएसटी नंबर भी नहीं लिया है. जिन लोगों ने जीएसटी लिया है वे कम बिक्री दिखा रहे हैं. विभाग ने इन दुकानों के दस्तावेजों की जांच में पाया कि आय के अनुरूप पहले रिटर्न भी जमा नहीं किया गया है.
पेड़ा दुकानों का खाता-बही व प्रोपराइटर का बैंक एकाउंट भी जब्त कर लिया है. सभी प्रतिष्ठानों के बैंक एकाउंट खंगाले जायेंगे. गंगा सिंदूर के भी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सर्वे में आयकर विभाग, धनबाद के ज्वाइंट कमिश्नर मानस मंडल, देवघर अंचल के आयकर अधिकारी यूएस चौबे, सत्यार्थ प्रकाश, नीरज अंबष्ठ थे.