Advertisement
मधुपुर : दहेज के लिए पति व सास-ससुर ने पीटा महिला का हुआ गर्भपात
मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के राजदहा में ससुराल वालों ने मिलकर गर्भवती महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस घटना में महिला का गर्भपात हो गया. मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर की 23 वर्षीय महिला चांदमुनी डुडू फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. उसने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले अप्रैल में […]
मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के राजदहा में ससुराल वालों ने मिलकर गर्भवती महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस घटना में महिला का गर्भपात हो गया.
मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर की 23 वर्षीय महिला चांदमुनी डुडू फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. उसने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले अप्रैल में उसकी शादी राजदहा निवासी बाबूलाल सोरेन के साथ हुई थी. महिला ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक मांगी. मायके वाले काफी गरीब हैं. जिस कारण ससुराल वाले मांग पूरी नहीं कर सके. उसके बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.
तीन दिन पूर्व उसके पति बाबूलाल, ससुर हेमन सोरेन व सास ने मिलकर बेरहमी से पीटा. जिस पेट में काफी दर्द होने लगा. दूसरे दिन उसे मृत बच्चा पैदा हुआ. घटना की जानकारी माता-पिता को दी. मृत नवजात के साथ महिला व सभी लोग थाना पहुंचे. घटना की लिखित शिकायत दी गयी. घायल महिला को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर महिला के पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement