Advertisement
बेटे के इलाज के लिए पिता ने मांगा सहयोग
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के बिलासी टाउन, छतीसी शिवपुरी निवासी सूरज आनंद झा ने लोगों से अपने दो साल के पुत्र शौर्य आनंद के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. कहा है कि उनका पुत्र शारीरिक रूप से काफी कमजोर है. उन्होंने कई चिकित्सकों से अपने पुत्र का इलाज कराया, लेकिन […]
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के बिलासी टाउन, छतीसी शिवपुरी निवासी सूरज आनंद झा ने लोगों से अपने दो साल के पुत्र शौर्य आनंद के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. कहा है कि उनका पुत्र शारीरिक रूप से काफी कमजोर है. उन्होंने कई चिकित्सकों से अपने पुत्र का इलाज कराया, लेकिन अपनी सारी कमाई खर्च कर देने के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो सका है.
इधर स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाने की सलाह दी है जहां खर्च तकरीबन पचास से साठ हजार रुपये आने कि संभावना आंकी गयी है. इतना ही नहीं पीड़ित को ब्लड टेस्ट व एमआरआइ कराने की भी सलाह दी गयी है. बच्चे के पिता कहते हैं कि वे प्राइवेट नौकरी करते हैं, लेकिन इतनी मोटी रकम नहीं होने से मुश्किल में है जिससे उनकी चिंता बढ़ती ही जा रही है.
कहा कि 26 सितंबर से पहले अपने पुत्र को लेकर बेंगलुरु पहुंचना है, लेकिन पैसों के अभाव में लगता है कि वह अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पायेंगे. उन्होंने पुत्र की जान बचाने के लिए आम लोगाें से सहयोग की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement