Advertisement
जागरूकताl नप की ओर से निकाली रैली, छात्राओं ने लोगों से की अपील, मिलकर बनाएं स्वच्छ मधुपुर, सुंदर मधुपुर
मधुपुर : गुरुवार को नगर पर्षद के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अंची देवी सर्राफ बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय से निकल कर शहर के थाना रोड, नगरपालिका रोड, राजबाडी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, हटिया रोड, पंचमंदिर रोड आदि रास्तों का भ्रमण किया. छात्राओं ने शहर को स्वच्छ […]
मधुपुर : गुरुवार को नगर पर्षद के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अंची देवी सर्राफ बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय से निकल कर शहर के थाना रोड, नगरपालिका रोड, राजबाडी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, हटिया रोड, पंचमंदिर रोड आदि रास्तों का भ्रमण किया. छात्राओं ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. रैली में शामिल छात्राओं ने अपने अपने स्वच्छता जागरूकता संबंधित तख्ती लिये शहर का भ्रमण कर रही थी.
रैली का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ नंद किशोर लाल ने लोगों से कहा कि कचरा जहां तहां न फेंके. अपने घर का कूड़ा डोर टू डोर कचरा वाहन को दें. सभी दुकानदार व घर के सामने कूड़ादान रखें. प्लास्टिक का उपयोग न करें. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. तभी शहर साफ व सुंदर दिखेगा. कहा कि स्वयं जागरूक होकर अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. खुले में शौच न करें, इससे गंदगी फैलती है.
लोगों ने कहा कि मधुपुर को एक स्वच्छ शहर बनायें, ताकि हर घर स्वस्थ रहे. उन्होंने लोगों से घरों में कम से कम पांच पौधा लगाने की अपील की. रैली में शामिल छात्राएं उत्साह के साथ शहर वासियों को स्वच्छता अपनाने की अपील करती दिखी. मौके पर नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन, विश्वनाथ भगत, ओम झा, प्रभारी प्राधानाध्यापक कुलदीप चौधरी, मुरलीधर मंडल, राम अचल यादव समेत राजेश दास, संजय मुर्मू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement