10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के भय से रतजगा कर रहे लोग

मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर यज्ञ मैदान मुहल्ले के लोग भय के साये में रात गुजार रहे हैं. यहां रात होते ही लोगों को अपराधियों का डर सताने लगाता है. पता नहीं कब किस घर को अपराधी निशाना बना लें. इस कारण मुहल्ले के लाेग रतजगा करने को मजबूर हैं. पिछले छह दिनों […]

मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर यज्ञ मैदान मुहल्ले के लोग भय के साये में रात गुजार रहे हैं. यहां रात होते ही लोगों को अपराधियों का डर सताने लगाता है. पता नहीं कब किस घर को अपराधी निशाना बना लें. इस कारण मुहल्ले के लाेग रतजगा करने को मजबूर हैं. पिछले छह दिनों के दौरान गृहभेदन सहित डकैती के प्रयास की चार घटनाएं हो चुकी है.
वहीं पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. ताजा घटना में सोमवार की देर रात करीब 2.15 बजे रामपुर यज्ञ मैदान से सटे मुहल्ला निवासी फल विक्रेता राजू भगत के घर की दीवार फांदकर अपराधी प्रवेश कर गये. अचानक से घर के अंदर दाखिल तीन लोगों को देख राजू कुछ समझ पाता, उससे पहले अपराधियों ने घर के अंदर रखे पैसा व जेवर निकालने को कहा. सभी अपराधी हरवे-हथियार से लैस थे. राजू को समझते देर नहीं लगी कि वे डकैती के इरादे से आये हैं.
उसने फौरन धक्का देकर एक साथ तीनों को बाहर करने का प्रयास किया. इसी बीच एक अपराधी ने राजू के सिर पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया. यह नजारा देख घर के अंदर पत्नी व बच्चे जोर-जोर से शोर मचाने लगे. शोर सुन मुहल्ले के दूसरे लोग भी एक साथ शोर मचाने लगे. तब घर के अंदर से तीन व बाहर खड़े अपराधियों का चार सहयोगी एक साथ मैदान की अोर जंगल-झाड़ी की तरफ से भाग निकले. वहीं इससे पहले अपराधियों ने जैप के रिटायर्ड हवालदार मुंद्रिका साह के घर भी ताक-झांक की थी. उनके जगे रहने के कारण अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सके.
सुबह 7.30 बजे आये रिखिया थाना प्रभारी : इधर, सुबह के सात बजे रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार पांडेय ने मुहल्लेवासियों से संपर्क कर कुछ देर में पहुंचने की बात कही. फिर 7.30 बजे सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित फल व्यवसायी के घर के अंदर पहुंच कर घटना के संदर्भ में पड़ताल की. इस बीच मुहल्लेवासियों ने रिखिया थाना प्रभारी को अपराधियों के छूटे ताला तोड़ने व दीवार काटने वाला गुप्तीनुमा रड, छाता व हवाई चप्पल सुपुर्द किया.
हालांकि पीड़ित फल व्यवसायी के इंज्यूरी काटने व थाना में लिखित शिकायत देने के मुद्दे को टालते हुए, उन्होंने किसी का बयान दर्ज करने की बजाय कार्रवाई काे अहम बताते हुए वापस लौट गये. थाना प्रभारी के साथ एसआइ संतोष झा, एएसआइ रविंद्र पांडेय आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को फोन करते रहे मुहल्लेवासी
घटना के फौरन बाद पीड़ित परिवार व मुहल्लेवासियों ने रिखिया थाना सहित नगर थाना प्रभारी के अलावा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह व एसडीपीअो विकास चंद्र श्रीवास्तव को भी मोबाइल पर कॉल किया. उनलोगों के अनुसार किसी ने तत्काल फोन रिसिव नहीं किया. आधा घंटा बाद नगर थाना प्रभारी ने कॉल बैक किया और बात सुनने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को जानकारी देने की बात कही.
सभी लोग लगातार एसडीपीओ को अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहे थे. लगभग 4.15 बजे अहले सुबह एसडीपीअो ने भी फोन कर थाना प्रभारी को भेजने की बात कही. इधर मुहल्लेवासियों ने बढ़ती घटनाअों को देखते हुए पुलिस पर से भरोसा उठने की बात कहते हुए कहा कि वे लोग सर्वसम्मति से रतजगा करने का फैसला लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें