Advertisement
दांत का ऐसा किया ऑपरेशन की फंसा रह गया सामान
देवघर : जसीडीह में क्लिनिक खोल कर दांत का फर्जी डॉक्टर बनकर गलत इलाज करने की शिकायत देवघर निवासी रोहित आनंद ने सीएस से की है. सीएस को दिये आवेदन में कहा कि अप्रैल में दांत की बीमारी से काफी परेशान था. जिसका इलाज कराने के लिए देवघर के एक क्लिनिक में गया था. वहां […]
देवघर : जसीडीह में क्लिनिक खोल कर दांत का फर्जी डॉक्टर बनकर गलत इलाज करने की शिकायत देवघर निवासी रोहित आनंद ने सीएस से की है. सीएस को दिये आवेदन में कहा कि अप्रैल में दांत की बीमारी से काफी परेशान था. जिसका इलाज कराने के लिए देवघर के एक क्लिनिक में गया था. वहां एक शख्स ने खुद को डॉक्टर बताते हुए जसीडीह के एक क्लिनिक में इलाज के लिए बुलाया गया.
देवघर के क्लिनिक में उसने उक्त डाॅक्टर के पुर्जा पर दवा लिखकर दी व सेवन करने को कहा. कई महीने तक सेवन करने के बाद किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही. डॉक्टर के क्लिनिक में ऑपरेशन करने के बाद कई प्रकार की दिक्कत आने लगी. एक्सरे कराने पर पता चला कि ऑपरेशन के क्रम में जबड़े कुछ फंसा रह गया है. डॉक्टर से कहने पर कई माह तक वह क्लिनिक बुलाकर तरह तरह के बहाने बनाता रहा.
अंत में बाहर जाने की सलाह दी. इस क्रम में पीड़ित को जानकारी मिली कि कथित डॉक्टर सगी बहन के नाम पर जसीडीह में क्लिनिक चलाकर गलत इलाज करता है. सीएस को यह जानकारी दी गयी. सीएस के निर्देश के बाद जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह को जांच का आदेश दिया. प्रभारी ने बुधवार को जांच के लिए क्लिनिक पहुंचकर कागजातों की मांग की गयी तो मौजूद डॉक्टर ने किसी प्रकार के कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया. फिलहाल कागजात लेकर दो दिनों का समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement