देवघर: दोहरे हत्याकांड की जांच में पांच अलग-अलग पुलिस टीम को लगाया गया है. सभी टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.
एक टीम रिमांड में लिये सुधीर से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी टीम मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. एक टीम साक्ष्य संकलन में लगाया गया है. वहीं अलग टीम घटनास्थल के समीप जांच में जुटी है.
साक्ष्य जैसे-जैसे मिल रहा है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच करायी जा रही है. दो अन्य संदिग्ध पुलिस वालों को बुला कर पूछताछ की जा रही है.