देवघर: दोहरे हत्याकांड के विरोध में देवघर नागरिक मंच की घोषित बंदी में करीब-करीब सभी राजनीतिक दलों का भी समर्थन प्राप्त रहा. बंद के दौरान भाजपा समर्थक सक्रिय थे. वहीं झामुमो, राजद, झाविमो, जदयू सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे दिखे. तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी घूम-घूम कर बाजार बंद करा रहे थे.
बंद समर्थकों के हाथ में था लाठी-डंडा
बंद समर्थकों में बच्चे भी शामिल थे. बच्चे अपने हाथ में लाठी-डंडे रखे थे. जो वाहनवाले जबरन गुजर रहे थे. उनलोगों को लाठी-डंडा दिखा कर रोका जा रहा था. कभी-कभी तो वाहनों पर लाठी पटक भी देते थे. कई वाहनवालों के साथ बंद समर्थक उलझते दिखे. एक-दो लोगों के साथ तो हाथापाई की भी नौबत आ गयी.
जबरन भी दुकानों को कराया बंद
बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में जसीडीह से देवघर पहुंचे. देवघर में अधिकांश दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद था. वहीं कुछ चाय-पान की दुकानें व भोजनालय खुली थी. इन दुकानों व भोजनालयों को बंद समर्थकों ने जबरन बंद करा दिया. टावर चौक के सामने एक भोजनालय में कुछ श्रद्धालु भोजन कर रहे थे. श्रद्धालुओं ने बंद समर्थकों से हाथ जोड़ कर विनती भी की, वे लोग बाहर से आये हैं. भोजन करने दें. श्रद्धालुओं की विनती पर कुछ देर के लिए होटल को खुला छोड़ा गया.
बंद समर्थकों के आगे लाचार दिखी पुलिस
बंद समर्थकों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान भी चल रहे थे. पुलिस के सामने बंद करा रहे समर्थकों में कई उत्पात भी कर रहे थे.
किंतु पुलिस उनलोगों के आगे लाचार दिख रही थी. लग रहा था कि पुलिस को भी किसी भय की आशंका थी. बंद समर्थकों को कुछ बोलने से पुलिस भी बच रही थी.