Advertisement
साइबर ठग का पता निकला फर्जी, बैरंग लौटी पुलिस
राजस्थान पुलिस ने की जसीडीह में छापेमारी देवघर : बैंक अकाउंट से 1.07 लाख रुपये की अवैध निकासी मामले में अपराधियों की तलाश में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को आरोपित का सही ठिकाना नहीं मिला और पुलिस वापस लौट गयी. राजस्थान के अलवर […]
राजस्थान पुलिस ने की जसीडीह में छापेमारी
देवघर : बैंक अकाउंट से 1.07 लाख रुपये की अवैध निकासी मामले में अपराधियों की तलाश में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को आरोपित का सही ठिकाना नहीं मिला और पुलिस वापस लौट गयी.
राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी किशोरी लाल शर्मा को बीते सितंबर माह में साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया. इसके बाद अपराधी ने झांसा देकर एटीएम की जानकारी ली और एक लाख सात हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 852/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इसकी जांच-पड़ताल करने जसीडीह पहुंचे कोतवाली थाना के हवलदार मुकुट लाल व कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि आरोपित जिस सिम नंबर का उपयोग किया था, वह सिम थाना क्षेत्र के रायडीह गांव निवासी कारू तांती के नाम से निर्गत किया गया है.
इसके बाद राजस्थान पुलिस जसीडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान उक्त नाम का व्यक्ति गांव में नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को वापस खाली हाथ लौटना पड़ा.
विशाखापत्तनम पुलिस की दूसरे दिन भी छापेमारी, देवघर. मोहनपुर के खरबा गांव में साइबर ठगी के मामले में दूसरे दिन भी विशाखापत्तनम पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने छापेमारी में खरबा गांव के एक युवक से 19 हजार रुपये के साइबर ठगी के मामले में पूछताछ की. विशाखापत्तनम थाने में खरबा के उक्त युवक के नाम से केस दर्ज है. शुक्रवार को साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने मोहनाकनाली गांव के पंकज, कमलेश व जियाउल की तलाश में गांव पहुंची, लेकिन तीनों भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement