देवघर: चंदन मठपति हत्याकांड में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है. कांड के एक नामजद आरोपित सोनू उर्फ चम्मे परिहस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को दिनभर छापेमारी की. आरोपितों के संभावित ठिकाने देवघर सहित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कई जगहों पर तलाशी ली. बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका.
अब भी पुलिस की छापेमारी जारी है. नगर थाना प्रभारी एनडी राय के नेतृत्व में दिन भर छापेमारी अभियान चलाया गया. आरोपितों का सुराग तक नहीं मिल सका. बुधवार को भी आरोपितों के परिजनों को दिन भर थाने में रखा गया. दूसरे दिन 10 बजे सुबह आने की बात कह कर फिर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.