मधुपुर: शहर में व्याप्त बिजली, पेयजलापूर्ति व साफ-सफाई की परेशानी को लेकर झारखंड बंगाली समिति के बैनर तले जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकल कर विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. जुलूस आर्य समाज मोड़, थाना रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, सरदार वल्लभ भाई पटेल रोड, स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड होते हुए पुन: दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची.
इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने शहर में चरमराई विद्युत व्यवस्था व पेयजल की किल्लत को लेकर संबंधित विभाग की कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
जुलूस का नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली और पानी की व्यवस्था लचर है. लोगों को कई-कई दिन बिजली के लिए तरसना पड़ता है.
बगैर विद्युत आपूर्ति के वसूली
मौके पर समिति सचिव विद्रोह कुमार मित्र ने कहा कि विभाग द्वारा बगैर विद्युत आपूर्ति किये ही विपत्र की वसूली की जाती है. जो न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर के 90 फीसदी आबादी के लोगों के घरों में अब तक वाटर सप्लाई का कनेक्शन पर्षद द्वारा नहीं मुहैया कराया गया. इससे नगर पर्षद के कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं.
ये थे शामिल
जुलूस में समिति के प्रवीर दत्ता, परेशचंद्र दत्ता, मनी गोपाल दास, डॉ सुखेंदू मन्ना, शंभु बोस, अमूल्य दे, रामचंद्र पाल, कालचंद, लखी दत्ता, रूपा दत्ता, लखी रानी, मनीमाला मित्र, साधना मुखर्जी, नुपूर सूर आदि शामिल थे.